आगमी 11 जुन को प्रस्तावित पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की सुराज संकल्प यात्रा की तैयारियों के तहत पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल ने बताया कि सोमवार को तहसील के डूंगर बालाजी, डूंगरास आथुणा, गोपालपुरा, रूपेली, बालेरां, हेमासर, कोडासर जाटान, कोडासर बीदावतान, चरला, सारंगसर, लुहारा, भोमपुरा, बम्बू, बैरासर, सोनियासर, रेड़ा, साजनसर, गिरवरसर, साण्डवा, मानपुरा, ढिग़ारिया पालास, घण्टियाल बड़ी व छोटी, छूंकर, बैनाथा में जनसम्पर्क व आम सभा कर ग्रामिणों को सुराज संकल्प यात्रा की आम सभा में आने के लिए पीले चावल देकर न्यौता दिया जायेगा।