महावीर इन्टरनेशनल द्वारा स्थानीय कनोई बालिका विद्यालय के सामने स्थित अपने कार्यालय परिसर में पेयजल मन्दिर का अध्यक्ष विजयकुमार खेतान ने शुभारम्भ किया है। मॉरल पब्लिक स्कूल के निदेशक गौतम सांखला व इन्द्रजीत माटा के सौजन्य से संचालित पेयजल मन्दिर के संयोजक कपिलदेव माटा होंगे। इस अवसर पर जुगलकिशोर शर्मा, अमित सैन, हीरालाल शर्मा, किशन खेतान, विक्रम सोनी भी उपस्थित थे।