लापरवाही के चलते मौत होने की मुख्यमंत्री से शिकायत

death

तहसील के भीमसर निवासी रामनिवास माली की गत दिवस कस्बे के बगडिय़ा चिकित्सालय में चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ की लापरवाही के चलते मौत होने की शिकायत मृतक के भाई कन्हैयालाल पुत्र शंकरलाल माली ने मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर की है। पत्र में कन्हैयालाल ने लिखा है कि उसके भाई रामनिवास उम्र 33 वर्ष को चक्कर आने से वह गिर पड़ा था।

जिसे सुजानगढ़ के बगडिय़ा चिकित्सालय में डा. एन. के प्रधान को दिखाने ले गया, तो चिकित्सक ने बिना देखे ही कहा कि ऊपर कम्पाऊण्डर बैठा है, वहां ले जाओ। ऊपर जाने पर रामनिवास को देखने और उपचार शुरू करने पौन घंटे तक ना तो कोई कम्पाउण्डर आया और ना ही उपचार शुरू हुआ। जिसकी वजह से मेरे भाई की मौत हो गई। पत्र में कन्हैयालाल ने डा. एन. के . प्रधान सहित उस समय ड्यूटी पर तैनात कम्पाउण्डरों पर कार्यवाही करने की मांग की है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here