तहसील के भीमसर निवासी रामनिवास माली की गत दिवस कस्बे के बगडिय़ा चिकित्सालय में चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ की लापरवाही के चलते मौत होने की शिकायत मृतक के भाई कन्हैयालाल पुत्र शंकरलाल माली ने मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर की है। पत्र में कन्हैयालाल ने लिखा है कि उसके भाई रामनिवास उम्र 33 वर्ष को चक्कर आने से वह गिर पड़ा था।
जिसे सुजानगढ़ के बगडिय़ा चिकित्सालय में डा. एन. के प्रधान को दिखाने ले गया, तो चिकित्सक ने बिना देखे ही कहा कि ऊपर कम्पाऊण्डर बैठा है, वहां ले जाओ। ऊपर जाने पर रामनिवास को देखने और उपचार शुरू करने पौन घंटे तक ना तो कोई कम्पाउण्डर आया और ना ही उपचार शुरू हुआ। जिसकी वजह से मेरे भाई की मौत हो गई। पत्र में कन्हैयालाल ने डा. एन. के . प्रधान सहित उस समय ड्यूटी पर तैनात कम्पाउण्डरों पर कार्यवाही करने की मांग की है।
bhaisab sujangarh ka to yehe hal rahega jab tak ham log aaps me ekta nahe rakhege tab tak aam nagrik ko sujangarh govt hospital me upchar nahi hota h