स्थानीय नगरपरिषद द्वारा कस्बे के डागा मार्ग में निर्मित करवाई जा रही सड़क की गुणवता पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए बसन्त बोरड़ ने बताया कि डागा मार्ग पर छुट्टी के तीन दिनों में ताबड़तोड़ सड़क बनाई गई, जिसके निर्माण का आलम यह है कि बिना किसी प्रकार की सफाई के जिन स्थानों पर सड़क टूटी हुई थी उन पर कांकर बिछाकर सड़क का निर्माण किया जा रहा है।
बोरड़ ने नगरपरिषद के अधिकारियों पर सांठ-गांठ करने तथा आयुक्त, सहायक अभियन्ता व पार्षद पर नगरपरिषद की आय को बन्दरबांट कर बजट राशि को हड़पने का आरोप लगाया है। बोरड़ ने सड़क की गुणवता जांच जिला मुख्यालय के निष्पक्ष अधिकारी से करवाने की मांग की है। बोरड़ ने बताया कि पिछले एक वर्ष से सूचना प्राप्ति के अधिकार अधिनियम में एक वाद संस्थापित किया हुआ है, जिसे निष्फल कने के लिए यह साजिश रची गई है।