एकजुटता दिखाने का आह्वान

Rajasthan-State-Employees-Struggle-Committee

राजस्थान राज्य कर्मचारी संघर्ष समिति की स्थानीय शाखा की बैठक पंचायत समिति सभागार में मोहनलाल मारू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में बिजली बोर्ड, आंगनबाड़ी, अम्बेडकर संघ, ग्राम सेवक संघ, पटवार संघ, ग्राम रोजगार सहायक संघ, प्रबोधक एवं विद्यार्थी मित्र संघ, संस्कृत विभाग, मंत्रालयिक कर्मचारी संघ, वन विभाग, नर्सेज संघ सहित सभी संगठनों से एकजुटता दिखाते हुए जयपुर रैली में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया गया।

बैठक में गुरूदेव गोदारा, हंसराज मीणा, शिवकुमार शर्मा, राजूसिंह, सन्तोष शर्मा, सुषमा शर्मा, कालूराम बीरड़ा, रामनारायण पुनियां, भंवरलाल सिहाग, जीवणराम नेहरा, बनवारी कुल्हरी, कटारसिंह, मक्खनलाल शर्मा, शिवपाल राजियासर, ओमप्रकाश प्रजापत, दीपाराम मेघवाल, भागीरथ दुसाद, उमेश धाभाई, जीवणराम नेहरा, हंसराज मीणा, ठाकुरमल कताला, रामानन्द फलवाडिय़ा, सुरतसिंह घोटड़, शंकर मेघवाल, छोटूलाल मेघवाल, अल्ताफ अली, हरिश जाटमाली, परमाराम कुल्हरी, कमल मीणा, कष्णकुमार भामू, मांगीलाल मेघवाल सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थे। संचालन बीरबल थालौड़ ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here