गत दिनों सिद्धी गणेश मंदिर में हुई चोरी के विरोध में सोमवार को सुजानगढ़ कस्बां बंद रहेगा। सुरेश अरोड़ा ने बताया कि शुक्रवार रात्रि को श्री सिद्धी गणेश सेवा समिति की बैठक आयोजित की गई।
जिसमें सभी व्यापार मंडलों, सब्जी मंड़ी यूनियन, टेम्पू यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा बंद का समर्थन किया है। उन्होने बताया कि लगातार हो रही चोरियों के खिलाफ सभी धार्मिक संगठनों व स्वयंसेवी संस्थाओं से भी निवेदन किया गया। पुलिस प्रशासन द्वारा चोरो को नही पकडऩे के विरोध में उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपा जायेगा।