वृत क्षेत्र के छापर थानान्र्तगत बीदासर कस्बे के बस स्टैण्ड स्थित दुकान से एक हजार से अधिक नकली डीवीडी एवं सीडी पुलिस ने बरामद की है। छापर थानाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि सिने विजन कॉपीराइट के सीनियर फिल्ड ऑफिसर पवनसिंह की शिकायत पर बीदासर के बस स्टैण्ड पर लोहे की आलमारी रखकर उसमें नकली डीवीडी व सीडी बेचते श्रवण पुत्र उदयचन्द ब्राह्मण निवासी दूंकर रोड़ बीदासर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1105 नकली डीवीडी व सीडी बरामद की है।