नकली डीवीडी व सीडी बेचते एक गिरफ्तार

dvd

वृत क्षेत्र के छापर थानान्र्तगत बीदासर कस्बे के बस स्टैण्ड स्थित दुकान से एक हजार से अधिक नकली डीवीडी एवं सीडी पुलिस ने बरामद की है। छापर थानाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि सिने विजन कॉपीराइट के सीनियर फिल्ड ऑफिसर पवनसिंह की शिकायत पर बीदासर के बस स्टैण्ड पर लोहे की आलमारी रखकर उसमें नकली डीवीडी व सीडी बेचते श्रवण पुत्र उदयचन्द ब्राह्मण निवासी दूंकर रोड़ बीदासर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1105 नकली डीवीडी व सीडी बरामद की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here