सिद्ध पीठ सालासर धाम में 16 मार्च से 14 अपे्रल तक विशाल योग एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर आयोजित किया जायेगा। बालाजी होमियों हॉल परिसर में आयोजित नि:शुल्क योग एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर में डॉ. ललित कुमार सोमानी असाध्य रोगों का निदान व मार्गदर्शन योग व एक्यूप्रेशर , मेसाज, मेगनेट, यूरीन, थैरापरी आदि तकनीकों से करेगें। शिविर की व्यवस्था हनुमान सेवा समिति द्वारा की जायेगी।