प्रदेश में नये जिलों के पुनर्गठन में सुजानगढ़ या सुजला क्षेत्र को जिला बनाने की मांग के समर्थन में आज सुजला क्षेत्र बंद रहेगा। सुजला जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष गोपाल सोनी ने बताया कि सुजला जिला बनाने की मांग को मजबूत करने के लिए सुजानगढ़, बीदासर, छापर, लाडनूं जसवन्तगढ़, निम्बी, चाड़वास, साण्डवा के व्यापार मण्डल व सुजला महाविद्यालय छात्र संघ ने समर्थन दिया है।
समिति के भंवरलाल शर्मा व नरसाराम फलवाडिय़ा ने बताया कि बंद के दौरान शुक्रवार सुबह 10 बजे कस्बे के गांधी चौक में आम सभा का आयोजन किया जायेगा।