
सोना देवी सेठिया स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव कल 8 फरवरी को आयोजित होगा। प्राचार्या डा. मधु मंजरी दुबे ने बताया कार्येक्रम में मुय अतिथि राजस्थान विश्वविद्यालय की सिंडिकेट मेंबर प्रो. इनाक्षी चतुर्वेदी होंगी जबकी अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहमद खान करेंगे। कार्येक्रम में छात्राओं द्वारा अनेक सांस्क्रतिक प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी।