रेलवे महाप्रबन्धक ने किया सुजानगढ़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

RC-Agarwal1

उतर पश्चिम रेलवे के महाप्रबन्धक आर.सी. अग्रवाल ने सुजानगढ़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया तथा टीएमसी विश्रामगृह का फीता काटकर उद्घाटन किया। रतनगढ़ से विशेष ट्रैन में सुजानगढ़ पंहूचे आर. सी. अग्र्रवाल का नगरपालिका अध्यक्ष डा. विजयराज शर्मा, पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा, पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप तोदी, किराना मर्चेन्ट एसोशियसन अध्यक्ष पवन महेश्वरी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष यशोदा माटोलिया, भवन निर्माण समिति अध्यक्ष गणेश मण्डावरिया, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य बी.एल. तेजस्वी सहित अनेक कस्बेवासियों एवं जनप्रतिनिधियों ने माला पहनाकर व साफा बांधकर स्वागत किया।

RC-Agarwal2

कस्बे के विभिन्न संगठनों द्वारा सौंपे गये ज्ञापनों में दिल्ली जोधपुर मेल प्रतिदिन चलाने, डेगाना-बीकानेर वाया रतनगढ़ चलाने, पूर्वोत्तर भारत से जोडऩे वाली सवारी गाडिय़ां चलाने, काठगोदाम-रानीखेत को वापस शुरू करने तथा डेगाना तक विस्तारित करने, बान्द्रा-जम्मूतवी एक्सप्रेस व अहमदाबाद -जम्मू गरीब रथ को सप्ताह मे तीन दिन करने, जोधपुर-रेवाड़ी एक ओर पैसेन्जर रेल शुरू करने, रेलवे स्टेशन को विस्तरित करने, रेल लाईन पार जाने के लिए फुटब्रीज, अण्डर व ऑवरब्रीज निर्माण, प्लेटफार्म पर पीने के पानी की व्यवस्था करने, प्लेटफार्म का टीनशेड की लम्बाई बढ़ाने, यात्रियों की सुविधार्थ विश्रामघर, सुलभ शौचालय, बनवाने, रेलवे माल गोदाम से रेलवे समपार सी-22 तक सड़क निर्माण करने, बीकानेर -सीकर वाया नोखा शुरू करवाने, दिल्ली जोधपुर के लिए नियमित रेल शुरू करने, रेलवे द्वारा बंद किये गये रास्ते को खोलने, रेलवे परिसर में पेड़-पौद्यों की बागवानी एवं सिंचाई करने की स्वीकृति देने की मांग की।

RC-Agarwal3

संस्थाओं ने अपने ज्ञापनों में योजना आयोग के पास लम्बित नोखा-सीकर वाया बीदासर नई रेल लाईन योजना की क्रियान्वति करवाने, जंक्शन के अनुरूप सुजानगढ़ रेलवे स्टेशन को विकसित करने, गाडिय़ों की लम्बाई एवं कोचों की संख्या बढ़ाने तथा कोच डिस्पले लगवाने की भी मांग की है। सुजला जिला बनाओ संघर्ष समिति, रेलवे बस स्टैण्ड व्यापार संघ, यंग्स क्लब, श्री शिवकला गौरी मेमोरियल समिति सहित अनेक संस्थाओं एवं जनप्रतिनिधियों ने ज्ञापन सौंपकर सुजानगढ़ में रेल सेवाओं के विस्तार एवं सुविधाओं के विकास की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में भाजपा मण्डल अध्यक्ष जंवरीमल बागड़ी, पार्षद प्रदीप टाक, लीलाधर खण्डेलवाल, सत्यनारायण सांखला, पार्षद मनोज पारीक, संजय ओझा, सहवृत सदस्य लालचन्द शर्मा, डा. सोहनलाल गोयल, सुभाष जोशी, नरसाराम फलवाडिय़ा, गोपाल सोनी, भंवरलाल गिलाण, गिरीश महाराज, कैलाश मेघवाल, नगरपालिका उपाध्यक्ष सैय्यद गौरी, नरपतसिंह राजपुरोहित, पुखराज प्रजापत, पार्षद मधु बागरेचा, विद्याप्रकाश बागरेचा, नानू खां, बजरंग पारीक, पवन रांकावत, विष्णुदत त्रिवेदी, मदन सोनी, पार्षद सिकन्दरअली खिलजी, श्रीराम भामा, लियाकत अली, सुरेन्द्र भार्गव, ओमप्रकाश लाहोटी, प्रकाश भार्गव, अयूब नसवाण, शैलेन्द्र लाटा, सुभाष ढ़ाका, घनश्यामनाथ कच्छावा, श्यामलाल गोयल, हनुमान महिया, तनसुख प्रजापत, सुरजाराम दुसाद, सुनील सोलंकी, अमित शर्मा सहित अनेक लोगों ने उतर पश्चिम रेलवे के महाप्रबन्धक आर.सी. अग्रवाल का स्वागत करने के बाद ज्ञापन सौंपकर रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग की।

RC-Agarwal4

नजदीक के मौहल्लेवासियों ने रेल लाइन पार मदीना मस्जिद में आने-जाने के लिए फुटपाथ देने की मंाग की। इससे पूर्व महाप्रबन्धक आर.सी. अग्रवाल ने रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर लगने वाली कैंटिन में खाद्य सामग्री की गुणवता एवं पैकिंग समय सीमा सहित अनेक जानकारी कैंटीन संचालक सागरमल से ली। अग्रवाल ने टिकट काउण्टर से टिकट वितरण करने, पेयजल व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिये। टिकट काउण्टर पर नियुक्त कर्मचारी के स्थान पर उसके सहायक से टिकट वितरण एवं कम्प्यूटर ऑपरेट करने को लेकर सवाल किये। अग्रवाल ने अधिकारियों से वार्ता के दौरान कहा कि सुजानगढ़ से सालासर आवागमन अधिक होने के कारण यहां सुविधायें बढ़ाने की आवश्यकता है।

RC-Agarwal5

अग्रवाल ने प्रत्येक चीज या वस्तु का उसकी अच्छी एवं खराब हालत सहित रजिस्टर में इंद्राज करने की हिदायत कर्मचारियों को दी। अग्रवाल के साथ मुख्य परिचालक प्रबन्धक दीपक दवे, मुख्य संरक्षा आयुक्त एस.पी. बधेल, मण्डल रेल प्रबन्धक राजेन्द्र जैन, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी चाहतेराम, पी.सी.ई. वी.पी.सिंह, वित सलाहकार मुख्य लेखा अधिकारी के.बी. नन्दा, मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक जे.ड. मीणा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डा. इस्लाम, मुख्य सुरक्षा अधिकारी आर.के. गुप्ता, मुख्य संकेत व संचार अभियन्ता महेश मेहता, मुख्य बिजली अभियन्ता आनन्द देव, मुख्य यांत्रिक अभियन्ता रमेश कुमार, सोमानी, मुख्य भण्डार नियन्त्रक अग्रवाल सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी साथ थे।

RC-Agarwal6

RC-Agarwal7

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here