कस्बे के नाथो तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार श्यामसुन्दर सोनी ने रिर्पोट दी कि विष्णुप्रकाश पुत्र टीकमचन्द सोनी उम्र 37 वर्ष निवासी हनुमान धोरा सुजानगढ़, जो कि मानसिक रूप से परेशान था, ने नाथो तालाब में कूद कर अपनी जान दे दी। प्राप्त जानकारी के अनुसारबीती रात करीब साढ़े 11 बजे मृतक तालाब में कूदा था।
तालाब के किनारे मृतक का बरमुडा, चप्पल, मोबाईल मिला है। मृतक के तालाब में डूबने की जानकारी मिलने पर सीआई रामप्रताप विश्नोई मय जाप्ते के साथ मौके पर पंहूचे। शव को तालाब से निकालने के लिए चांदरतन गुलेरिया को बुलाया गया। ऑक्सीजन सिलेण्डर के साथ तालाब में उतरे गुलेरिया ने शव को तालाब से बाहर निकाला। तत्पश्चात परिजनों की सहायता से शव को सरकारी अस्पताल पंहूचाया गया। जहां पर पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया। युवक के तालाब में गिरने की जानकारी मिलने के साथ लोग तालाब पंहूचने लगे।