विद्युत विभाग ने भेजा एस्टीमेट राशि जमा कराने का नोटिस

Department-of-power

प्रशासन शहरों के संग अभियान में बिजली के पोल बदलवाने वालों को एस्टीमेट राशि जमा करवाने के लिए विद्युत विभाग द्वारा नोटिस जारी करने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। कस्बे के होली धोरा निवासी सैजू खां पुत्र गुलाब खां ने क्षतिग्रस्त विद्युत पोल को बदलवाने के लिए प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत प्रार्थना पत्र दिया था।

जिसके प्रत्युत्तर में विद्युत विभाग द्वारा पोल बदलने का एस्टीमेट बनाकर 7353 रूपये जमा करवाने का नोटिस सैजू खां को भेजा गया है। इससे पूर्व में भी विभाग द्वारा वैद्य भंवरलाल शर्मा, पूर्व पार्षद तनसुख प्रजापत एवं पार्षद पवन चितलांगिया को विद्युत पोल बदलने के एस्टीमेट की राशि के नोटिस भेजे जा चूके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here