ट्रैक्टर के नीचे आने से बालक की मौत

tractorcows [Converted]

कस्बे की सालासर रोड़ पर ट्रैक्टर के नीचे आने से एक बालक की मौत हो गई। पुलिस थाने के एएसआई इलियास खां ने बताया कि अब्दूल रसीद पुत्र खर्शीद मोहम्मद काजी निवासी सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि उसके ताऊ का बेटा मलीक पुत्र तजमल उम्र 14 वर्ष हरिराम की दुकान के सामने सड़क पर खड़ा था।

तभी चुंगी नाके की ओर से तेज रफ्तार से दौड़ता हुआ ट्रैक्टर आया, जिसने मलीक के टक्कर मारी और टै्रक्टर का आगे का पहिया मलीक के ऊपर से निकल गया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। इलियास खां ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली को मौके से जब्त कर लिया है, जबकि चालक फरार हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here