स्थानीय पुलिस थाने में साईबर क्राईम के तहत मामला दर्ज कर एक जने को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रज्जाक खां पुत्र नवाब खां तथा शाहिद खां पुत्र मुश्ताक खां निवासीगण होली धोरा सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि अनिल पुरोहित निवासी साण्ड चौक सुजानगढ़ द्वारा फेसबुक पर सार्वजनिक संदेश का दुरूपयोग करते हुए धर्म विशेष का दुष्प्रचार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी अनिल पुरोहित को गिरफ्तार कर लिया है।