स्थानीय नया बास स्थित राय साहब चांदमल पाण्डिया उच्च प्राथमिक विद्यालय नं. 10 में बसन्त पंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मां शारदे की पूजा-अर्चना से शुरू हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. हरिशचन्द्र शर्मा थे, जबकि अध्यक्षता कंचन स्वामी ने की। छात्र-छात्राओ ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। संस्था प्रधान रामचन्द्र मेघवाल ने बसन्त पंचमी पर्व के बारे में अपने विचार व्यक्त किये।