स्थानीय सम्राट होटल के पास गत रात्रि को एक ट्रक में अचानक आग लग गई जिससे ट्रक का आधा हिस्सा जल गया। आग लगते ही होटल के आस-पास लोगो ने बाल्टीयों से पानी लाकर आग को बुझाने का प्रयास किया । नगरपालिका के दमकल को सूचना देने के बावजूद भी एक घण्टे विलम्ब से पहुचीं। यूनस खंा ने बताया कि ट्रक में तार सोर्ट शकिर्ट होने से ट्रक में आग लग गई। पुलिस को सूचना मिलते ही हैड कांस्टेबल बलवीर सिंह मौके पर पहुचें । स्थानीय लोगो की मदद से एक घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने रोजनामचे में रपट दर्ज की हे ।