स्थानीय राजकीय प्रतापमल बगडिय़ा संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालय में श्रीमती कंचनदेवी जाजू के सौजन्य से शिक्षार्थियों को स्वेटर वितरित किये गये। स्वेटर वितरण के प्रथम चरण में तीस विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किये गये। विद्यालय के प्रधानाध्यापक पूनमचन्द सारस्वत ने आयोजकीय पृष्ठभुमि पर प्रकाश डाला।
शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप तोदी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में समारोह के अतिथि मरूदेश संस्थान के अध्यक्ष एड. घनश्यामनाथ कच्छावा, सर्व शिक्षा अभियान प्रभारी फूलचन्द बिजारणियां, शुभम् तोदी और कंचन देवी जाजू ने विचार व्यक्त किये। अतिथियों का स्वागत रतनलाल जोशी, जितेन्द्र शर्मा, फूलसिंह मीणा, प्रभात, वंदना भदौरिया ने किया। इस अवसर पर पीरामल फाऊण्डेशन के सदस्यों के अलावा सरिता सारस्वत, अनुराधा आदि उपस्थित थे। संचालन रिछपाल बुनकर ने किया।