
स्थानीय प्रेरणा संस्थान के तत्वाधान में स्व. तोलाराम माटोलिया की प्रथम पुण्य तिथि पर उनके सुपुत्र जयप्रकाश शर्मा के सौजन्य से कस्बे के लीलगरान मौहल्ले मेंं स्थित राजकीय प्राथमिक नं. 14 में जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किये गये। संस्थान अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद सिकन्दर अली खिलजी थे, जबकि संस्थान मंत्री यशोदा माटोलिया, समाजसेवी नत्थू खां खुड़ीवाला, शिवशंकर शर्मा, पूर्व पार्षद असगर अली मंचासीन थे।
सभी वक्ताओं ने विद्यार्थियों से शिक्षा के प्रति समर्पित होकर पढ़ाई करने का आह्वान किया। अतिथियों का स्वागत पार्षद सिकन्दर अली खिलजी, अनु सोनी, हरिश स्वामी, गोपाल देपान, प्रधानाध्यापक प्रहलादचन्द नाई ने माला पहनाकर किया। कार्यक्रम में सफी खां, सतार खां, मो. मिस्सा, दीन मोहम्मद, मो. इमरान, अणचीदेवी, दीप्तेश माटोलिया सहित अनेक मौहल्लेवासी उपस्थित थे। संचालन प्रधानाध्यापक प्रहलादचन्द नाई ने किया।













