सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ करते हुये यातायात विभाग के परिवहन निरीक्षक कमलीराम मीणा व जीएस गोदारा ने बुधवार को अशोक स्तम्भ के पास रिप्लेक्टर व यातायात संबंधित वाहन चालको को जानकारी दी। मीणा ने बताया कि वाहन मालिकों व चालको को यातायात के नियमों की जानकारी देते हुये सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सुरक्षा से प्रेरित करने की विभिन्न जानकारियांं दी। बस स्टेण्ड, डीटीओं ऑफिस व अशोक स्तम्भ के पास यातायात सुरक्षा सप्ताह के बैनर ,पोस्टर लगाये गये है।
मीणा ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत 3 ट्रक, 5 बसों, एक पिकअप, चार टेम्पू के चालान कर 30 हजार रूपये वसुले है। इस अवसर पर सुजानगढ यातायात प्रभारी जयसिह ने दुपहिया वाहनों की जांच कर 7 मोटरसाइकिले सीज की व एक का चालन व एक टेम्पू सीज किया है।
aslamalekum