जश्ने मिलादुन्नबी के मोके पर सुजानगढ़ में एक विशाल रेली का आयोजन हुआ । इस रेली मोटर साईकिल सवार लोग , कार चालक और कई लोग शामिल हुए । छोटे छोटे बच्चे हाथो में झंडा लिए नात गाते हुए चल रहे थे । सुबह फ़र्ज़ की नमाज के बाद से ये रेली शुरु हुई और तेलियान मोहला फिर पुलिया होते हुए पुरे मुस्लिम मोहलो से होकर तेलियन मस्जिद में ख़तम हुई ।