
स्थानीय सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय में मनाये जा रहे सांस्कृतिक सप्ताह के तहत आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में पूजा सूंठवाल एण्ड ग्रुप प्रथम, रमा जोशी एण्ड ग्रुप द्वितीय, मंजू विश्नोई एण्ड ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गायन प्रतियोगिता में अनिता मेघवाल प्रथम, रेखा प्रजापत द्वितीय, प्रियंका प्रजापत ने तृतीय स्थान हासिल किया। सांस्कृतिक सप्ताह के तहत शहीद दिवस पर सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रासंघ ने स्टाफ टीम को पराजित कर विजयश्री का वरण किया। कार्यक्रम की आयोजन डा. अरूणा सोनी थी तथा संचालन डा. निलोफर कोहरी ने किया। निर्णायक आरडीएस की अध्यापिका कविता जैन तथा गांधी बालिका विद्यालय की शिक्षिका सुमन गोठडिय़ा थी। इस अवसर पर प्राचार्या मधुमंजरी दूबे ने प्रतिभागी छात्राओं को प्रोत्साहित किया।