स्थानीय एन के लोहिया स्टेडियम के पिछे बने एक मकान धराशाही हो गये। मकान ढहने से मकान में रखा सामान मलबे के नीचे दब गया। जबकि जन हानि नही होने के समाचार मिले है। प्राप्त जानकारी रूपाराम पुत्र मदनलाल जाति लुहार गत रात्रि को करीबन साढे सात बजे मकान में अलाव ताप रहे थे अचानक मकान में दरार व हिलने की आवाज आने पर घर के सभी सदस्य मकान से बाहर निकल गये, देखते ही देखते कुछ ही समय में मकान ढह गया।
रूपाराम ने बताया कि पिछले दो वर्ष पूर्व मकान का निर्माण करवाया था। मंगलवार को मकान के पास पुराने मकानों की मरम्मत करवा रहे थे कि मंगलवार शाम को यह हादसा हो घटित हो गया। रूपाराम ने बताया कि घरेलू समान के अलावा खाने पिने सहित करीबन साढे चार लाख रूपये नुकसान हो गया। इस मौके पर पार्षद श्रीराम भामा, जितेन्द्र, विकास सोनी, भवानीशंकर सहित अनेक लोग इक्कठे हो गये।