राजस्थान मदरसा पैराटीचर्स संघ की स्थानीय शाखा के अध्यक्ष सैयद अली हसन ने राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना फजले हक को ज्ञापन सौंपकर बजट घोषणा के अनुसार मदरसा पैराटीचरों के मानदेय में 25 प्रतिशत वृद्धि करने, पांच वर्ष सेवा करने वाले पैराटीचरों को स्थाई करने, आरकेसीएल द्वारा संचालित आरएस-सीआईटी कोर्स को सरकारी अध्यापकों की तर्ज पर पैराटीचरों को नि:शुल्क करवाने, टैट परीक्षा से पैराटीचरों को अलग रखने, पैराटीचरों को वेतन 3500 से बढ़ाकर 12000 करने, मदरसों में कम्प्यूटर टीचर लगाने, मदरसों में पढऩे वाले बच्चों की जिला एवं राज्य स्तरीय शैक्षिक एवं खेलकूद प्रतियोगितायें करवाने, मदरसों को माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत करने की मांग की है।