स्थानीय नया बाजार के निवासियों एवं व्यापारियों ने अधिशाषी अधिकारी डा. भगवानसिंह राठौड़ को ज्ञापन सौंपकर नया बाजार की समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। युवक सेवा समिति के संयोजक सुरेन्द्र भार्गव के नेतृत्व में सौंपे गये ज्ञापन में क्षतिग्रस्त सड़कों का निर्माण करवाने एवं स्थाई रूप से सड़कों पर फैले कीचड़ की सफाई करवाने तथा पीपल गट्टे के पास से संक्रमणयुक्त कचरे को फैलाने वाले राजकीय चिकित्सालय एवं निजी लैबों के तथा दवा दुकानों को सख्ती से पाबन्द करने तथा कसाई चौक से पशु-पक्षियों के अवशेष, हड्डिया एवं पंख कचरे के ढ़ेर पर डाले जाते हैं जो असहनीय है।