शिक्षकों ने लगाया सरकार विश्वासघात करने का आरोप

Rajasthan-Teachers-Association-Shekhawat

राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की स्थानीय शाखा की बैठक पंचायत समिति सभागार में उपशाखा अध्यक्ष रामनारायण पुनियां की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष रामनारायण पुनियां ने सरकार पर विश्वासघात करने का आरोप लगाया। शिक्षक नेता बनवारीलाल कुल्हरी ने सभी शिक्षकों से एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान करते हुए कहा कि लड़ेंगे तभी राज्य सरकार को केन्द्र के समान वेतनमान देना पड़ेगा। कुल्हरी ने सरकार पर कर्मचारियों को ललचाने का आरोप लगाते हुए शिक्षकों से सरकार के बहकावे में नहीं आने की अपील की।

कुल्हरी ने कहा कि जनगणना, आर्थिक गणना एवं राशनकार्ड सर्वे का मानदेय शिक्षकों को एक वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं प्राप्त हुआ है तथा मानदेय के लिए अधिशाषी अधिकारी एवं मेडीक्लेम कार्ड के लिए बीइइओ से वार्ता की जायेगी। बैठक में सदस्यता अभियान व शिक्षकों की समस्याओं पर विचार किया गया। नवनियुक्त शिक्षकों को अभी तक वेतन नहीं मिलने पर भी चर्चा की गई। बैठक में सुरेश जानूं, भंवरलाल पाण्डर, नेमीचन्द बेनीवाल, पवन मीणा, चैनरूप चौधरी, सम्पत शर्मा, रामचन्द्र भामू, अनिल पुरोहित, रामलाल डूडी सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here