स्थानीय पुलिस थाने में दुकान के ताले तोड़कर सामान चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार अशोक पुत्र रूकमानन्द जाजू निवासी वार्ड नं. 12 सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि लड़ा कॉम्पलैक्स में उसकी पत्नि सरिता जाजू के नाम से एक दुकान सुरेश सोनी से खरीदशुदा है। जिसे मैं गोदाम के रूप में काम में ले रहा हुं।
दुकान (गोदाम) में मिक्सियां व बर्तनों के सैट आदि पड़े थे। गत 19 दिसम्बर को मूलचन्द पुत्र जवाहरमल माली व उसके 4-5 आदमियों ने मिलकर ताले तोड़कर दुकान (गोदाम) में रखे सामान को चुराकर ले गये। रिपोर्ट में बताया कि मौके पर उपस्थित रतनलाल प्रजापत एवं बजरंग सोमानी ने आरोपियों को ताला नहीं तोडऩे व सामान नहीं निकालने का कहा, लेकिन वे नहीं माने और ताला तोड़कर सामान चुरा कर ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।