
स्थानीय पुलिस थाने में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर राशन डीलरशिप लेने का मामला जरिये इस्तगासा के दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार उमाराम पुत्र लादूराम जाट निवासी जिनरासर ने रिपोर्ट दी कि रामनिवास पुत्र लालाराम जाट निवासी वार्ड नं. 29 सुजानगढ़ ने जिला रसद अधिकारी चूरू द्वारा राशन डीलर के लिए आवेदन मांगे जाने पर अपने आपको ग्राम पंचायत बडाबर का मूल निवासी बताते हुए शपथ पत्र, अंक तालिका, चरित्र प्रमाण पत्र, हैसियत प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, चूनाव पहचान पत्र एवं राशन कार्ड आदि प्रस्तुत किये। जबकि सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगे जाने पर सुजानगढ़ नगरपालिका द्वारा राशन कार्ड, चुनाव पहचान पत्र बने होने एवं नगरपालिका की वोटर लिस्ट में नाम होने की जानकारी प्राप्त हुई। रिपोर्ट में झूठे शपथ पत्र एवं दस्तावेज प्रस्तुत कर राशन डीलरशिप लेने का आरोप लगाया है।