चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा खसरा रक्षक अभियान के तहत 61 विद्यालयों के 6211 बच्चों को खसरे का टीका लगाया गया। ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा 3 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक चलाये जा रहे खसरा रक्षक अभियान के सुजानगढ ब्लॉक के 61 विद्यालयों में नौ माह से पांच वर्ष तक के 1825 एवं पांच से दस वर्ष तक के 4386 बच्चों को खसरे का टीका लगाया गया। कस्बे के होली धोरा स्थित सुजानगढ़ शिक्षण संस्थान में संस्था निदेशक मुराद खां व लियाकत खां के सहयोग से 193 बच्चों को खसरे का टीका लगाया गया।