विमल अध्यक्ष, श्रवण मंत्री माहेश्वरी समाज की कमान युवा बिग्रेड के हाथो में

स्थानीय माहेश्वरी सभा के द्विवार्षिक चुनाव में विमल तोषनीवाल अध्यक्ष पद पर एवं श्रवण तोषनीवाल मंत्री पद पर निर्वाचित हुए। उक्त जानकारी देते हुए निर्वाचन अधिकारी परमेश्वरलाल करवा ने बताया कि अध्यक्ष पर विमल तोषनीवाल एवं पवन मुंधड़ा के बीच हुए मुकाबले में विमल तोषनीवाल 18 मतों से विजयी हुए तथा मंत्री पद पर हुए चुनाव में श्रवण तोषनीवान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीगोपाल तोषनीवाल को 24 मतों पराजित किया।

कुल 266 मतों में से 218 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिनमें से अध्यक्ष पद पर 8 एवं मंत्री पद पर 12 मत निरस्त हुए। करवा ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मतगणना के लिए नानगराम तापडिय़ा छापर, सुरेश कुमार तापडिय़ा साण्डवा तथा श्यामसुन्दर सारड़ा एवं हरिकृष्ण मालपानी का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here