स्थानीय चाण्डक रोड़ स्थित माहेश्वरी भवन में समाज बंधुओं की उपस्थिति में नवनिर्वाचित अध्यक्ष विमल तोषनीवाल एवं मंत्री श्रवण तोषनीवाल के साथ अन्य पदाधिकारियों व कार्यसमिति सदस्यों को निवृतमान अध्यक्ष दीनदयाल तापडिय़ा ने शपथ दिलवाई। निर्वाचन अधिकारी परमेश्वरलाल करवा ने बताया कि अध्यक्ष व मंत्री के अलावा उपाध्यक्ष रोहित कांकाणी, उपमंत्री हरिकृष्ण मालपानी, विधि मंत्री परमेश्वरलाल करवा, कोषाध्यक्ष अशोक जाजू, हिसाब निरीक्षक व संगठन मंत्री दामोदर करवा, भण्डारनायक दिलीप तोषनीवाल, ट्रस्ट प्रतिनिधि ओमप्रकाश लाहोटी के साथ निवर्तमान अध्यक्ष व मंत्री सहित 21 सदस्यीय कार्यसमिति को शपथ दिलवाई गई। कार्यसमिति सदस्यों के अतिरिक्त 11 स्थायी आमंत्रित सदस्यों के नामों की भी घोषणा की गई।
निवर्तमान अध्यक्ष दीनदयाल तापडिय़ा ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल की जानकारी देते हुए नई टीम को हर सम्भव सहयोग देने का आश्वासन दिया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष विमल तोषनीवाल व मंत्री श्रवण तोषनीवाल ने पूरे समाज को साथ में लेकर चलने का वादा किया। जिला सभा के मंत्री परमेश्वरलाल करवा ने समाज हित में महासभा की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। हरिकृष्ण मालपानी एवं पवन चितलांगिया ने भी अपने विचार व्यक्त किये। शपथ ग्रहण के बाद माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में भाग लेने वाले युवाओं को पारितोषिक प्रदान कर उनका सम्मान किया। युवा संगठन मंत्री श्रीकृष्ण राठी व अभिषेक सारड़ा ने भी अपने विचार व्यक्त किये।