
जागो पार्टी की तहसील ईकाई द्वारा कस्बे के गांधी चौक में आगामी 6 जनवरी को जनसभा का आयोजन किया जायेगा। तहसील अध्यक्ष छगनाराम नायक ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक मितल, प्रदेशाध्यक्ष पुसाराम जाट, प्रदेश उपाध्यक्ष देशबंधु जोशी, बीकानेर सम्भाग महासचिव प्रवीण सैनी, रतनगढ़ अध्यक्ष बाबुलाल प्रजापत, तारानगर अध्यक्ष जयवीर गोदारा, जिला महासचिव किशनलाल किरोड़ीवाल, जिला सचिव कासम टुणिया जनसभा को सम्बोधित करेंगे तथा मिशन 72 के संयोजक एक्सईएन सुरेश शर्मा अध्यक्षता करेंगे।