महावीर इन्टरनेशनल की स्थानीय शाखा द्वारा शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप तोदी की अध्यक्षता एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय चौधरी के मुख्य आतिथ्य में शिशु जननी स्वास्थ्य किट वितरण योजना का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कानपुरी जी महाराज एवं स्थानीय शाखा के चैयरमैन विजय कुमार खेतान थे। दीप प्रज्जवलन एवं प्रार्थना से शुरू हुए कार्यक्रम में सन्तोष मंगलुनिया, शंकरलाल सामरिया, अरूण प्रजापत, महावीर बगडिय़ा, नारायण बेदी, किशन खेतान, संजय खेतान, कपिल माटा ने अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर एवं शॉल ओढ़ाकर किया। अभिनन्दन पत्र भेंट कर सीएमएचओ डा. अजय चौधरी का अभिनन्दन किया गया।
संस्था द्वारा बसन्ती खेतान एवं विजय कुमार खेतान को बधाई पत्र भेंट किये गये। प्रहलाद नारायण शर्मा, माणकचन्द सर्राफ, एड. सुल्तान खां चौधरी, धर्मेन्द्र खेतान, मुरारी फतेहपुरिया, भंवरलाल शर्मा, सुमनेश शर्मा, मनोज मितल, एड. बसन्ती खेतान ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह एवं श्रीफल भेंट किये। उषा बगड़ा ने शिशु जननी किट वितरण योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। सुमनेश शर्मा ने सीएमएचओ डा. अजय चौधरी को किट भेंट कर योजना का शुभारम्भ किया। एड. निरंजन सोनी ने संस्था द्वारा आगामी दिनों में लगाये जाने वाले शिविरों के बारे में जानकारी दी। एड. सुल्तान खां चौधरी ने कविता के माध्यम से अपने भावों को प्रस्तुत किया। स्वामी कानपुरी जी महाराज ने आर्शीवाद दिया। डा. अजय चौधरी ने संस्था द्वारा की गई इस पहल का स्वागत किया। अध्यक्ष विजय कुमार खेतान ने आभार प्रकट किया। संचालन युवा साहित्यकार एड. घनश्यामनाथ कच्छावा ने किया।