कार्यकर्ता का स्वागत

Group of people

फिन्स संगठन द्वारा आयोजित सरहद को प्रणाम कार्यक्रम के तहत सरहद को प्रणाम कर लौटे चूरू के कार्यकर्ता महिपाल का स्थानीय रामगोपाल गाड़ोदिया आदर्श विद्या मन्दिर में संस्था प्रधान जितेन्द्रसिंह भदौरिया ने माला पहना कर स्वागत किया। महिपाल ने बताया कि फि न्स संगठन द्वारा देश की 15600 किमी लम्बी सीमा के विभिन्न स्थानों पर 9000 कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में भाग लेकर सेना के जवानों की समस्याओं एवं उनकी दिनचर्या के बारे में जाना। इस अवसर पर परमप्रसाद तुनवाल, ओमप्रकाश सोनी, जयनारायण प्रजापत, दीपा टेलर, भगवन्ती पारवानी, ललित प्रजापत सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here