निकटवर्ती पाबोलाव धाम परिसर में स्वामी कमलेश्वर भारती एवं लाडनूं के रामद्वारा के महन्त रामनारायण के सानिध्य में सुजलांचल एक्सप्रेस का विमोचन समाजसेवी मूलचन्द सांखला, पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी, पूटिया राजा, लियाकत अली, वैद्य पूर्णानन्द उपाध्याय, सुनीति मांगीलाल करवा, खींवाराम घिंटाला, मनोज खीचड़, दयाल स्वामी ने किया। अतिथियों का स्वागत समाचार पत्र के सम्पादक किशोरदास स्वामी, घीसूलाल बागड़ा, उमेश पीपावत, पूनमचन्द शर्मा, तिलोकचन्द स्वामी, एड. हरिश गुलेरिया, डा. करणीदान चारण, धर्मेन्द्र तुनवाल, सीताराम गौतम, शेरसिंह भाटी, प्रेमप्रकाश जोशी, कपिल पारीक ने माला पहनाकर किया।
तत्पश्चात प्रसिद्ध भजन गायक प्रकाश माली एण्ड पार्टी ने गणेश वंन्दना से भजन संध्या का आगाज करते हुए गुरू वंदना, राम सियाराम, मस्त फकीरी धारी, वो महाराणा प्रताप कठै, जय जय भारत आदि रचनाओं की प्रस्तुतियां देकर वाह-वाही लुटी। सम्पादक किशोरदास स्वामी ने अतिथियों का आभार प्रकट किया।