
स्थानीय अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष इकबाल खां के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर भंवरू खां जिला शिक्षा अधिकारी प्रा. चूरू के विरूद्ध सेवानिवृत अध्यापक काशीराम द्वारा दर्ज करवाई गई झूठे मुकदमें की सही जांच कर भंवरू खां को न्याय दिलाने एवं काशीराम के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने की मांग की है। इस अवसर पर अबुल हसन अंसारी, अल्ताफ अली, अय्याज अली, सैयद अली हसन, बल्लू खां, हाकम अली खां, बन्ने खां, एड. रजिया बानो, महमूद हसन, एड. सलीम खां मोयल, वाहिद हसन, अहसान खां, रोशन अली आदि उपस्थित थे।