सीजेएम ने दिया संघ की समस्याओं के समाधान का प्रयास करने का आश्वासन

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रैट इन्दू पारीक ने अपने सम्मान में आयोजित सुजानगढ़ अभिभाषक संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अभिभाषकों की समस्याओं के समाधान के लिए आपकी पैरोकार एवं प्रतिनिधि के रूप में हर सम्भव प्रयास करूंगी तथा आपके अधिकारों की रक्षा के लिए हर समय तैयार रहूंगी। श्रीमती पारीक ने कहा कि परिवादी को न्याय आपके एवं पीठ के आपसी सामंजस्य के बिना नहीं मिल सकता। इसलिये आप न्यायिक प्रक्रिया को सुचारू रखने में सहयोग करें। पीठासीन अधिकारी भी अपने दायित्वों को निभाते हुए अपना कर्तव्य पालन करें। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक कुमार पारीक ने पारिवारिक न्यायालय का स्थानान्तरण जिला मुख्यालय पर नहीं कर तहसील मुख्यालय पर ही रखे जाने के लिए संघ की ओर से पैरोकार एवं प्रतिनिधि के रूप में बात रखने का निवेदन किया।

एसीजेएम विश्वबंधु एवं मुंसिफ मजिस्ट्रैट राजेश दडिय़ा ने सीजेएम इन्दू पारीक की कार्यप्रणाली एवं व्यवहार के बारे में जानकारी देते हुए उनके न्यायिक दृष्टिकोण तथा महिला अधिकारों के प्रति सजग प्रहरी बताया। संघ अध्यक्ष एड. हरिश पारीक ने मार्गदर्शन, प्रेरणा एवं सहयोग मिलने की आशा व्यक्त की। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता कुम्भाराम आर्य, रामसिंह, पूसाराम सोनियासर, विनोद शर्मा, सूरजमल यादव, श्यामनारायण राठी, भीमशंकर शर्मा, सुरेश शर्मा, सुरेश सोनी, प्रदीप कठातला, श्याम सुन्दर खण्डेलवाल, कमल गोयतान, नरेश सोनी, मो. दयान, विश्वनाथ, बसन्त चोटिया, रमेश गुलेरिया, रमेश बिस्सू, दिनेश दाधीच, गोर्वधन भामू, विनोद सोनी, बुद्धिप्रकाश प्रजापत, बनवारीलाल बिजारणियां, बनवारीलाल खीचड़, मो. सलीम मोयल, महिला अधिवक्ता सन्तोष सोनी, रजिया बानू, विजेन्द्र खेतान सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here