वृत क्षेत्र के अलग-अलग थानाक्षेत्रों में एक महिला सहित दो जनों ने आत्महत्या कर अपना जीवन समाप्त कर लिया है। सुजानगढ़ पुलिस के अनुसार बाबूलाल पुत्र धनराज सोनी निवासी लाडनूं ने रिर्पोट दी कि उसके चाचा के लड़के प्रकाश पुत्र रतनलाल सोनी उम्र 23 वर्ष निवासी नया बास सुजानगढ़ की शादी रतनगढ़ निवासी सत्यनारायण सोनी की लड़की के साथ हुई थी। प्रकाश ससुराल पक्ष की ओर से परेशान रहता था। 14 नवम्बर की रात्री को करीब साढ़े 11 बजे उसके छोटे भाई राकेश ने देखा कि प्रकाश ने अपने कमरे की छत पर लगे हुक से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया व मामले की जांच प्रारम्भ कर दी।
इसी प्रकार सालासर पुलिस के अनुसार नारायणराम पुत्र रामूराम जाट निवासी शोभासर ने रिर्पोट दी कि उसका एक खेत शोभासर की रोही में हैं। उसकी मां मनोहरी देवी उम्र 65 वर्ष भैंस व बकरियां चराने के लिए गई थी। शाम को घर नहीं लौटने पर खेत में जाकर देखा। दिन में किसी समय प्यास लगने पर खेत में बने कुण्ड से पानी निकालने के दौरान पैर फिसलने से कुण्ड में गिरने से मेरी मां मनोहरीदेवी की पानी में डूबने के कारण मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।