गैंगवार पर चिन्ता

भाजपा की स्थानीय मण्डल ईकाई की बैठक मण्डल अध्यक्ष जंवरीमल बागड़ी की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में हुई। बैठक में जिले में बढ़ती गैंगवार की घटनाओं पर चिन्ता व्यक्त करते हुए एक प्रस्ताव पारित कर राज्यपाल को भिजवाने का निर्णय लिया। बैठक में देहात अध्यक्ष गणपत डोगीवाल, हरिप्रसाद शर्मा, इन्द्रचन्द सोनी, नटवर छापरवाल, नन्दलाल घासोलिया, संजय आर्य, आलोक शर्मा, रेखाराम बावरी, भागीरथ करवा, सुभाष पारीक, अनिल घासोलिया, कमला डोसी, तनसुख प्रजापत सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here