वृत क्षेत्र के छापर थाने में पैट्रोल पम्प लुटने के प्रयास का मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार राजेश पुत्र जगदीश दर्जी निवासी राजलदेसर ने रिर्पोट दी कि कोठ्यारी कुंज के पास स्थित पैट्रोल पम्प पर सैल्समैन रणजीतसिंह ऑफिस में था, तभी अज्ञात व्यक्तियों ने प्रवेश कर लोहे के हथियारनुमा से चोंटे मारी तथा गल्ले से रूपये निकालने की कोशिश की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।