स्थानीय नया बास स्थित त्रिशला पब्लिक स्कूल की कथा 8 के छात्र पंकज शर्मा एवं कक्षा द्वितीय की छात्रा गुंजन गोदारा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पंकज शर्मा को विद्यालय के बेस्ट बॉय एवं गुंजन गोदारा को बेस्ट गर्ल के अवार्ड से सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने संस्था निदेशक आनन्दसिंह शेखावत द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हे प्रयास जारी रखने के निर्देश दिये। इस अवसर पर निदेशक आनन्दसिंह शेखावत ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों से उनमें नये जोश का संचार हुआ है एवं संस्था को विकास की नई गति मिली है। शेखावत ने बताया कि मुख्यमंत्री ने शिक्षा के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने पर भी सम्मानित किया।