स्थानीय वार्ड नं. 2 के पार्षद मनोज पारीक भाजयामो उपाध्यक्ष ने जिला रसद अधिकारी के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर राशन डीलर की शिकायत की है। पत्र में लिखा है कि वार्ड नं. 2 का राशन डीलर जगदीश प्रसाद बागड़ी समय पर राशन नहीं उठाता है और न ही राशनकार्ड धारियों को समय पर वितरित करता है। पत्र में राशन डीलर से चीनी वितरित करवाने तथा दोषी पाये जाने पर कार्यवाही करने एवं भविष्य के लिए पाबन्द करने की मांग की है।
Na to time pe rashn milta or ek mahina ka dene ke bad do mahine ka kha jate hai or koi kuch bole to use rashan nahi diya jata lekin kard pe chda deta hai jad jao to