चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने उकेरे कल्पना के रंग

स्थानीय यंग्स क्लब द्वारा माणक जयन्ति के अवसर पर स्व. प्रतापसिंह सिंघी की पुण्य स्मृति में उनकी धर्मपत्नि कमला सिंघी के सौजन्य से चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मां सरस्वती एवं प्रतापसिंह सिंघी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन से आरम्भ हुए कार्यक्रम के सानिध्य प्रदाता जैनाचार्य दिव्यानन्द विजय महाराज निराले बाबा ने प्रतियोगी विद्यार्थियों को खुब पढ़ो-आगे बढ़ो का सन्देश देते हुए कहा कि इस प्रकार रचनात्मक प्रकल्पों से विद्यार्थियों में बौद्धिक एवं सृजन शक्ति का विकास होता है। कार्यक्रम में विजयराज सिंघी, सौभागमल सेठिया व कमला सिंघी भी मंचासीन थे। सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता में कस्बे की शिक्षण संस्थाओं के 153 विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी कल्पना के रंग उकेरे। प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में रेखा सोनी प्रथम, शिवानी सोनी द्वितीय, कनिष्ठ वर्ग में जागृति शर्मा प्रथम व नीरज वर्मा द्वितीय रहे। इस अवसर पर क्लब के गोपाल चोटिया, रतनलाल शर्मा, मूलचन्द तिवाड़ी, अशोक सिंघी, हाजी शम्सूद्दीन स्नेही, सुरेन्द्र कुमार शर्मा, सन्तोष जोशी, रामदेव यादव, कमलनयन तोषनीवाल, नरपतमल लोढ़ा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here