स्थानीय दाधीच समिति भवन में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा हज पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत किया गया। पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल के मुख्य आतिथ्य एवं नगरपालिका अध्यक्ष डा. विजयराज शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में हज पर जाने वाले हाफिज मो. जुबैर, मा. मुख्त्यार अली, गुलाम रसूल अगवान, मो. ताहिर अगवान, फारूक पटवा, लाल मोहम्मद भाटी, सिराजुद्दीन, अल्लादीन खां, मो. कासिम, इसाक, सहाबूद्दीन मणियार सहित हज पर जाने वाली महिलाओं का भी माला पहनाकर स्वागत किया गया।
अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष युसुफ गौरी ने बताया कि सुजानगढ़ से हज यात्रा पर जाने वाले पहले जत्थे में 33 महिला व पुरूष हज यात्रा पर जायेंगे। इस अवसर पर बुद्धिप्रकाश सोनी, वैद्य भंवरलाल शर्मा, नगरपालिका उपाध्यक्ष सईद गौरी, पार्षद पवन महेश्वरी, हाकम अली, पूर्व पार्षद अब्दूल सबूर बेहलीम, सीताराम सामरिया, अंजनी रांकावत, शैलेन्द्र लाटा, सुभाष ढ़ाका, सांवरमल अग्रवाल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।