गत 7 अक्टूबर को कस्बे के लाडनूं बस स्टैण्ड स्थित व्यवसायिक कॉम्पलैक्स में खड़े लोगों पर गोलियां चलाने के आरोप में पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया है। सीआई रामप्रताप विश्नोई ने बताया कि गोलियां चलाने के आरोप में नागौर जिले की लाडनूं तहसील के गांव निम्बी जोधा निवासी आसीफ पुत्र रफीक तेली एवं तैयब हुसैन उर्फ बबलू पुत्र बाबूलाल सांई मुसलमान को निम्बी जोधा से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वारदात में शामिल सफारी गाड़ी आर.जे. 14 युए 5599 को बरामद किया है। विश्नोई ने बताया कि बरामद की गई सफारी गाड़ी वारदात में शामिल लाडनूं थाने हिस्ट्रीशीटर मुकेश की है, जो कि गिरफ्तार आरोपी आसीफ का चाचा है। गिरफ्तार आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जायेगा।