शहर एवं देहात ब्लॉक कांग्रेस द्वारा तहसील के कस्बों एवं गांवों में नियुक्त बीएलए की बैठक जिला अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी एवं पूर्व मंत्री व विधायक मा. भंवरलाल मेघवाल के सानिध्य पर्यवेक्षक रमेश इन्दौरिया के मुख्य आतिथ्य में बगडिय़ा ट्रस्ट में सम्पन्न हुई। शहर ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप तोदी एवं देहात अध्यक्ष कमला गोदारा की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित शहर एवं देहात के बीएलए को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रिय विधायक मा. भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि चुनाव आयोग ने चुनाव की तैयारी शुरू करते हुए मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण का कार्य आरम्भ कर दिया है। मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि मतदाता सूची में पात्र व्यक्तियों के नाम लिखवायें तथा मृत एवं जिनका दो स्थान पर नाम है, उनके नाम कटवायें। मेघवाल ने कहा कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाते समय यह नहीं देखें कि चुनाव में ये किसे वोट देगा और किसे नहीं, यह आमजन का काम है, इसलिए पार्टी बाजी से ऊपर उठकर अपने गांव एवं वार्ड के प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जुड़वायें। उन्होने कार्यकर्ताओं से सरकार की उपलब्धियों, जनकल्याणकारी नीतियों तथा विकास कार्यों को आम जन तक पंहूचाने का आह्वान किया। विकास करवाना जनप्रतिनिधि का कार्य है, लेकिन विकास के कामों के प्रचार का काम कार्यकर्ता का है।
मेघवाल ने कार्यकर्ताओं से 2014 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कस कर तैयार रहने का आह्वान किया। जिप सदस्य पूसाराम गोदारा ने कहा कि सरकार की उपलब्धियों को आम जन तक पंहूचाने के लिए कार्यकर्ता पूरे मन के साथ आगे आयें। गोदारा ने अतिवृष्टि के बावजूद अकाल की स्थिति होने को गंभीर बताते हुए तहसील की वास्तविक गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा दिलाये जाने की मांग क्षेत्रीय विधायक से की। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जिला प्रवक्ता मो. इदरीश गौरी ने कहा कि देश में कांग्रेस को बदनाम करने का जो सिलसिला चल रहा है तथा जो लोग इस काम में जुटे हुए हैं, उनके बहकावें एवं उनकी बातों में नहीं आये। गौरी ने कहा कि कांग्रेस के सुशासन में देश व प्रदेश ने विकास के नये आयाम स्थापित किये हैं। बैठक को राधेश्याम अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामवतार मंगलहारा, प्रतिपक्ष नेता रामनारायण प्रजापत, पूर्व कृषि उपज मण्डी अध्यक्ष सुरजाराम ढ़ाका, कृषि मण्डी अध्यक्ष प्रतिनिधि भंवरलाल ढ़ाका, लोढ़सर सरपंच प्रतिनिधि कन्हैयालाल शर्मा, पार्षद पूसाराम मेघवाल, सैजू खां, सरपंच केशूसिंह राजियासर, सरपंच भुराराम प्रजापत, नारायणसिंह मुंधड़ा, पंचायत समिति सदस्य रामसुख गोदारा, विद्याद्यर बेनीवाल, पार्षद सिकन्दर अली खिलजी, धर्मेन्द्र कीलका, नानू खां, अयूब खां, ओमप्रकाश कर्नल, अनवर अगवान, गोपाल माली सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।