स्थानीय स्टेशन रोड़ स्थित नोहरे में सेठ मेघराज जिन्दल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित सर्व समाज छात्रवृति वितरण समारोह मुख्य ट्रस्टी बी डी अग्रवाल , नत्थूराम सिंघला, बनवारीलाल गोयल, माणकचंद सराफ, रघुनाथ खेमका, जितेन्द्र मिरणका के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्र म का आगाज अग्रसेन महाराज व मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया। समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य ट्रस्टी बी डी अग्रवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चो को पैसे के अभाव में शिक्षा से वंचित नही रहने दिया जायेगा। उन्होने बच्चो से आह्वान किया कि लक्ष्य तय करके शिक्षा के जरिये आगे बढने का संकल्प ले। तभी देश में समुचित विकास सम्भव है।
शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जिससे हर उचाईंयो को छूआ जा सकता है। उच्चे पदो पर आसीन होने के लिए शिक्षा के साथ साथ लगन , मेहनत व लक्ष्य निर्धारण होना आवश्यक है। उन्होने कहा कि गंगानगर में मेडिकल कॉलेज व उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज का निर्माण के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा है सम्भवत यह प्रस्ताव सरकार ने स्वीकार कर मंजूरी मिलने पर कार्य को अंतिम रूप दिया जायेगा। इससे पूर्व में अतिथियों का माणकचंद सराफ, जितेन्द्र मिरणका, संतोष मंगलूणिया, प्रदीप तोदी, अरविन्द जालान, मुरारी फतेंहपुरिया, बुद्धिप्रकाश सोनी, शम्सुद्दीन स्नेही, गजानंद जांगीड़, शैलेन्द्र लाटा, चम्पालाल तंवर, नरसाराम फलवाडिय़ा, अग्रवाल समाज की महिला मंडल की अध्यक्षा बंसती खेतान , निर्मला तोदी सहित अनेक लोगो ने माल्र्यापण, शॉल, पुष्पगुच्छ व श्रीफल भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य ट्रस्टी बी डी अग्रवाल का विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियो ने माल्यार्पण क र अभिनन्दन पत्र देकर स्वागत किया।