पूर्व मंत्री व तारानगर विधायक राजेन्द्र राठौड़ गुरूवार दोपहर को सुजानगढ आए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मैढ स्वर्णकार धर्मशाला में राठौड़ का जोरदार अभिनन्दन किया गया। पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने राठौड़ का माल्यार्पण व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया। अल्पसमय के लिए ठहरे राजेन्द्र राठौड़ ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आने वाला समय चुनौति भरा है ओर चुनौती का मुकाबला करने के लिए भाजपा कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव की तैयारियों में जुट जाये।
उन्होने कहा कि राज्य सरकार योजना जरूर बना रही है लेकिन योजना कागजो में सीमित रहती है। उन्होने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यो को जन जन तक पहुंचाकर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष डॉ. विजयराज शर्मा, ब्रह्मप्रकाश शर्मा, वैद्य भंवरलाल शर्मा, अब्दुल सबूर बेहलीम, रामप्रताप बिडासरा, एडवोकेट भीमसिह, राजकुमार तंवर, अब्दुल मजीद, बजरंगसिह गेडाप , हेमराज भाटी, महेश पारीक, मदनसिह, भंवरलाल सामोदा, राजकुमार दाधीच, पार्षद बीरबल प्रजापत, श्याम प्रजापत, हनुमान भीचर, हाकम अली सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। बुद्धिप्रकाश सोनी ने राजेन्द्र राठौड़ को साफा पहनाकर स्वागत किया।