स्थानीय श्री गोपाल कृष्ण शास्त्री उ. प्रा. आदर्श विद्या मंदिर में शुक्रवार को हिन्दी दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। मुकनाराम प्रजापत की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवन पारीक थे। ललित शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सरस्वती वंदना से शुरू हुए कार्यक्रम में पल्लवी बागड़ा, हितेश, स्नेह दाधीच, रोमा, रवि पथानियां, देवेश प्रजापत,हिमांशु ओझा, रजत प्रजापत, खुशी पारीक ने हिन्दी दिवस पर भाषण, कविता व देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवन पारीक ने कहा कि हिन्दी सर्वमान्य भाषा है व इसकी कुछ त्रुटियों को दूर करके इसे समृद्ध बनाया जाये।