स्थानीय ताल्लुका विधिक सेवा समिति के तत्वाधान में तहसील के गांव डूंगरास आथुणा में विधिक शिविर का आयोजन एड. हरिश गुलेरिया की अध्यक्षता में किया गया। शिविर में उपस्थित ग्रामवासियों को मोटर वाहन दुर्घटना, घरेलू हिंसा, मनरेगा योजना एवं विधिक सहायता के सम्बन्ध में एड. सलीम खां मोयल, बनवारीलाल खीचड़, रघुवीर भामू, हरिश गुलेरिया ने जानकारी दी। लक्ष्मणसिंह राजपूत, कानाराम खीचड़, रतनलाल फूलभाटी, दुर्गासिंह राजपूत, जगदीश प्रसाद स्वामी आदि ग्रामवासियों ने अपने विचार व्यक्त किये। शिविर में ग्रामिणों ने डूंगरास आथुण व गोपालपुरा की गोचर भूमियों पर हो रहे नाजायज अतिक्रमणें के सम्बन्ध में जानकारी चाही। जिसके बारे में उपस्थित अधिवक्ताओं ने ग्रामीणों को जानकारी दी। इस अवसर पर विधिक सेवा समिति के गजेन्द्रसिंह राजपूत, व इमरान खां उपस्थित थे।